जमशेदपुर, अक्टूबर 4 -- बहरागोड़ा प्रखंड की माटिहाना पंचायत के 13 मजदूरों को गुजरात की एक कंपनी, एजिलिस विट्रिफाइड प्राइवेट लिमिटेड में प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी। फैक्ट्री प्रबंधन न तो उन्हें घर लौटने दे रहा था और न ही उचित व्यवहार कर रहा था। मजदूरों के परिजनों ने मामले की जानकारी बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को दी। उन्होंने मामले को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष रखा। मामले की गंभीरता और मजदूरों के परिजनों के कष्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई का आदेश दिया। इसके बाद सभी 13 मजदूर सकुशल घर लौट आए। इस सफल प्रयास के बाद ग्रामीणों और मजदूर परिवारों ने कुणाल षाड़ंगी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...