मऊ, जनवरी 23 -- पूराघाट, हिंदुस्तान संवाद। कोपागंज थाना क्षेत्र के नौसेमर गांव निवासी एक युवक की गुजरात में पोकलेन चलाते समय पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शुक्रवार की सुबह युवक का शव लेकर परिजन घर पहुंचे तो करुण क्रंदन सुनकर सबकी आंखे नम हो उठी। नौसेमर गांव निवासी 19 वर्षीय सतीश यादव दो वर्ष पूर्व रोज़गार के सिलसिले में गुजरात गया था, जहां वह पोकलेन मशीन चलाने का कार्य करता था। बुधवार को काम के दौरान पोकलेन अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे गिर गई, जिससे शतीश मशीन के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जांच के लिए भेजते हुए परिजनों को सूचित किया। जैसे ही मौत की खबर गांव पहुंची, परिवार में मातम छा गया था। सतीश तीन भाइयों में दूसरे न...