नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- Multibagger Stock: नया वर्क ऑर्डर मिलने के बाद मल्टीबैगर स्टॉक ट्रांसफार्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (Transformers and Rectifiers (India) Ltd) के शेयरों में मंगलवार को 9 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे कंपनी को मिला 390 करोड़ रुपये का काम है। यह काम कंपनी को गुजरात से मिला है। बीएसई में आज ट्रांसफार्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के शेयर 290 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर खुला था। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 8.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 312.80 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्रालय इस कंपनी को दिया फिर से Rs.108 करोड़ का काम, सुस्त शेयरों में उछालगुजरात से मिला 390 करोड़ रुपये का काम एक्सचेंज को दी जानकारी में ट्रांसफार्मर्स एंड रेक्टिफायर्स ने बताया है...