गांधीनगर, जून 30 -- गुजरात सरकार ने बेटियों को डॉक्टर बनाने के लिए अपना खजाना खोल दिया है। गुजरात में 25,768 छात्राओं को डॉक्टर बनने के लिए 772 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की गई है।सरकारी सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री कन्या केलवणी (शिक्षा) निधि योजना (एमकेकेएन) के अंतर्गत छह लाख रुपये तक की सालाना आमदनी वाले परिवार की ऐसी छात्राए जो कक्षा 12 के बाद एमबीबीएस में प्रवेश लेती हैं उनको गुजरात सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से अब तक 25,768 छात्राओं को डॉक्टर बनने के लिए 772 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। साल 2024-25 के लिए इस योजना के तहत 4500 छात्राओ को 150 करोड़ रुपये की सहायता देने के लक्ष्य के सापेक्ष 5155 छात्राओं को 162.69 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। ब...