गांधी नगर, दिसम्बर 23 -- गुजरात में हुए एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में मंगलवार को राज्य सरकार ने 25 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस दौरान नई पदस्थापना के अंतर्गत संजीव कुमार को मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें राज्य के गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। साथ ही केंद्र सरकार से लौटने पर अजय कुमार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का सचिव नियुक्त किया गया है, साथ ही उन्हें गुजरात मैरीटाइम बोर्ड के CEO का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। इस बारे में राज्य सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि वन और पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव संजीव कुमार का तबादला कर उन्हें CMO (मुख्यमंत्री कार्यालय) में मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है, साथ ही अगले आदेश तक वह गृह विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प...