छोटा उदयपुर, अक्टूबर 29 -- गुजरात में अगले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी (AAP) भारतीय जनता पार्टी के सबसे पुराने गढ़ में अपनी ताकत बढ़ा रही है। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी ने दावा किया है कि भाजपा के 7 हजार कार्यकर्ताओं और कई नेताओं ने 'आप' का दामन थाम लिया है। गुजरात के छोटा उदयपुर में आप ने शक्ति प्रदर्शन किया। गुजरात जोड़ो जनसभा में हजारों लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और भाजपा और कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इस जनसभा में डेढियापाड़ा के विधायक चैतर वसावा, जिला अध्यक्ष राधिका राठवा, विधानसभा प्रभारी विनुभाई राठवा और छात्र नेता युवराजसिंह जाडेजा मंच पर मौजूद रहे। पार्टी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान भाजपा के चालू कारोबारी अध्यक्ष राज...