अहमदाबाद, जून 21 -- गुजरात में 3894 से अधिक ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंचायत सदस्यों का चुनाव करने के लिए रविवार को मतदान होंगे। राज्य सरकार द्वारा 2023 में स्थानीय निकाय चुनावों में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण की घोषणा के बाद यह पहला चुनाव होगा। राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने कहा कि 81 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। एसईसी ने कहा कि3656 सरपंचों और 16224 पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए 10479 मतदान केंद्रों पर मतपत्रों के जरिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच मतदान होगा। मतों की गिनती 25 जून को होगी। एसईसी ने 3939 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और 336 को अत्यधिक संवेदनशील के रूप में पहचान की है। 8326 ग्राम पंचायतों के लिए 25 मई को चुनाव की घोषणा की गई थी, जिनमें से 3541 ग्राम पंचायतों के लिए आम और मध्यावधि चुनाव होंगे। एसईसी ने ...