अहमदाबाद, अक्टूबर 29 -- भारतीय मौसम विभाग ने 31 अक्टूबर तक गुजरात के अलग-अलग जिलों में बहुत ज्यादा भारी बारिश का अनुमान लगाया है। इस दौरान अगले तीन दिन के लिए विभाग ने बारिश संभावित क्षेत्रों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। बुधवार के मौसम की बात करें तो IMD ने अगले कुछ घंटों के लिए बनासकांठा, पाटण, गिर सोमनाथ, वलसाड और दादर-नागर हवेली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और इस दौरान यहां पर भारी से बहुत बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही यहां पर 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान भी लगाया है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए यहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट आज देर शाम तक के लिए जारी किया है।अगले तीन दिन इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश ...