अहमदाबाद, अगस्त 19 -- गुजरात में मौसम ने करवट ली है। बीते 24 घंटे के दौरान गिर सोमनाथ, दीसा, वलसाड, दादरा, नगर हवेली, जूनागढ़, कच्छ, दीव जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश देखी गई है। दक्षिण आंतरिक ओडिशा पर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण 19 और 20 तारीख को दक्षिण गुजरात में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 19 से लेकर 21 तारीख के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात के नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ और दीव जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। भरूच, सूरत, डांग, तापी, राजकोट, जामनगर, अमरेली, भावनगर और द्वारका जिलों के अलग-अलग हिस्सों में भी भारी से बहुत भारी बारिश का ऑ...