अहमदाबाद, अक्टूबर 16 -- गुजरात का एक दशक पुराना सड़क हादसा, जिसने एक कारोबारी की जान ले ली थी, अब सनसनीखेज मोड़ ले चुका है। सनंद के पास 2014 में हुए उस हादसे का इकलौता बचा शख्स अब 25 करोड़ रुपये की बीमा धोखाधड़ी के जाल में फंस गया है। ये शख्स उस हादसे का आरोपी भी था।क्या है मामला? 23 अप्रैल 2014 को सनंद के हिरूपुर-कुंवर रोड पर एक तेज रफ्तार SUV पलट गई। इस हादसे में गांधीधाम के कारोबारी अमृत सोराठिया की मौत हो गई, जबकि उनके साथी बिपिन पटेल बाल-बाल बच गए। बिपिन ने पुलिस को बताया कि वह गाड़ी चला रहे थे और एक आवारा कुत्ते के अचानक सामने आने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस ने IPC की धारा 304(A) (लापरवाही से मौत) और 279 (लापरवाह ड्राइविंग) के तहत मामला दर्ज किया। 18 अप्रैल 2016 को सनंद कोर्ट ने बिपिन को बरी कर दिया। लेकिन यह कहानी यहीं ख...