सूरत, जनवरी 20 -- गुजरात में सूरत के ताड़केश्वर इलाके में जनता की गाढ़ी कमाई के 21 करोड़ रुपए पानी में बह गए। दरअसल यहां पर इन पैसों से बनाई गई एक नई पानी की टंकी पहली बार पानी भरने के साथ ही ढह गई और इसके साथ ही इसके निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की पोल भी खुल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह टंकी बीते तीन साल से बन रही थी और इसका निर्माण राज्य के जल आपूर्ति विभाग ने करवाया था। सूरत में बनी इस पानी की टंकी की क्षमता 11 लाख लीटर थी। उद्घाटन से पहले जब इस टंकी की टेस्टिंग के दौरान जब इसमें करीब 9 लाख लीटर पानी भरा गया तो कुछ ही देर बाद यह धमाके के साथ टूट गई। इस घटना में तीन मजदूर भी घायल हो गए, साथ ही आसपास का पूरा इलाका कुछ देर के लिए जलमग्न हो गया। इस घटना के बाद टंकी निर्माण में हुए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का खुलासा हो गया। सूरत में हुई...