लखनऊ, अगस्त 24 -- रक्षामंत्री से करेगा कॉलेज व दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग आज झूले लाल वाटिका पर चालीहा साहिब महोत्सव का होगा भव्य समापन लखनऊ, संवाददाता। भगवान झूलेलाल जी के चालीहा साहिब महोत्सव का समापन सोमवार को गोमती तट स्थित झूले लाल वाटिका पर धूमधाम के साथ होगा। आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को चेटी चंड्र मेला कमेटी की विशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक में गुजरात, अहमदाबाद में सिन्धी छात्र की हत्या पर आक्रोश व्यक्त किया गया है। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि सिन्धी समाज अपने सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को ज्ञापन भेजकर उस कॉलेज और दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग करेगा। गुजरात में सिन्धी समुदाय के छात्र नयन संतानी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। सिंधु सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी, महामंत्री संजय जसवानी व क...