नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- गुजरात में अहमदाबाद नगर निगम (AMC) ने शुक्रवार साबरमती नदी पर बने 52 साल पुराने सुभाष पुल के जीर्णोद्धार और उसके दोनों ओर दो नए लेन के निर्माण की योजना को मंजूरी दे दी है। सुभाष पुल अहमदाबाद के रानीप और शाहीबाग क्षेत्रों को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग है। इसमें दरार आने के कारण इस महीने की शुरुआत में 4 दिसंबर को इसे बंद कर दिया गया था। इस बारे में नगर निगम ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि इस पुल का निर्माण 1973 में हुआ था, और पिछले 52 सालों से यह ब्रिज बिना किसी बड़ी समस्या के लोगों के काम आ रहा था। हालांकि इस साल चार दिसंबर को पुल में दरारें और ऊपरी ढांचे में धंसाव देखे जाने के बाद इसे लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। इसके बाद बहुत सारे विशेषज्ञों की एक कमेटी बनाकर उ...