अहमदाबाद, अक्टूबर 11 -- गुजरात के अहमदाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर एक 35 वर्षीय शख्स ने अपनी प्रेमिका और उसकी दो साल की बेटी की हत्या करने के बाद खुद भी अपनी जान दे दी। पुलिस को युवक के पास से 8 पेज का एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने इस वारदात को अंजाम देने की वजह का खुलासा किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इस वारदात को रणछोड़ परमार नाम के शख्स ने अंजाम दिया, पहले उसने अपनी प्रेमिका और उसकी दो साल की बेटी का गला रेतकर उनकी जान ली, फिर बाद में उसने खुद भी अपना गला रेतकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक इसी रिश्ते की वजह से युवक ने यह कदम उठाया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना अहमदाबाद जिले की साणंद तालुका के लोदरियार गांव में हुई। पुलिस ने बताया कि रणछोड़ शादीशुदा था और एक निजी कंप...