भावनगर, अगस्त 29 -- गुजरात के भावनगर जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां 22 साल की एक युवती ने अपने भाई पर रेप का आरोप लगाया है। बहन ने आरोप लगाते हुए शिकायत की है कि उसके भाई ने डेढ़ महीने में दो बार चाकू की नोक पर उसके साथ रेप किया है। महिला हेल्पलाइन पर युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने युवती के आरोपों के बाद विवाहित भाई को गिरफ्तार भी कर लिया है। मामला भावनगर का है। यहां के तलाजा पुलिस थाना क्षेत्र की एक युवती ने महिला हेल्पलाइन पर भाई के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 22 साल की लड़की ने शिकायत में कहा कि पिछले तीन सालों से वो अपने गांव के एक युवक के साथ प्रेम संबंध में थी। इस मामले की जानकारी जब उसके भाई को हुई तो, वो उसे ब्लैकमेल करने लगा। युवती ने ...