गांधीनगर, जून 14 -- मौसम विभाग के अनुसार गुजरात में मॉनसून पूर्व की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने से अगले कुछ दिन तापमान में लगातार गिरावट आने और प्रदेश भर में बारिश का सिस्टम बनने की पूरी संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है। जिससे प्रदेश के लोगों को हीटवेव से राहत जबरदस्त राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश में सौराष्ट्र के अमरेली और भावनगर जिलों के अलावा नवसारी व वलसाड जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी करते हुए यहां अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। शनिवार सुबह 0830 बजे तक बीते 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान सौराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हुई। कच्छ में मौसम शुष्क रहा। सौराष्ट्र-कच्छ के कुछ हिस्सों में दिन के तापमान में उल्लेखनी...