सूरत, अक्टूबर 11 -- गुजरात के सूरत शहर में पार्टनशिप खत्म करने को लेकर हुए विवाद के बाद मामा ने अपने भानजे की बेरहमी से हत्या कर दी। गुस्साए आरोपी ने ना केवल भानजे की जान ले ली बल्कि शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके पांच टुकड़े करते हुए उन्हें एक थैले में भरकर शहर के उधना इलाके में स्थित नाले में फेंक दिया। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान 25 वर्षीय मोहम्मद आमिर आलम के रूप में हुई है, जो कि 6 अक्तूबर से उस सिलाई यूनिट से लापता था, जिसमें वह और उसके मामा मोहम्मद इफ्तिखार वाजिद अली साझेदार थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार मृतक और आरोपी दोनों ही बिहार के कटिहार जिले के बरारी प्रखंड के रहने वाले हैं और कई सालों पहले आकर सूरत में बस गए थे। पुलिस ने बताया कि आमिर आलम के घर नहीं आने पर घरवालों ने एक दो दिन उसका...