पोरबंदर, जनवरी 16 -- भारतीय तट रक्षक बल (ICG) ने हाल ही में अरब सागर में भारत की समुद्री सीमा में घुस आई अल-मदीना नाम की एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है, यह नाव इंटरनेशनल मैरीटाइम बाउंड्री लाइन (IMBL) के पास भारतीय समुद्री सीमा में घुस आई थी। जिसके बाद मछली पकड़ने वाली इस नाव में सवार नौ लोगों को हिरासत में ले लिया गया और नाव सहित उन्हें पोरबंद ले जाया गया। हालांकि इन लोगों से हुए बरामदगी के बारे में तटरक्षक बल द्वारा किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। इस घटनाक्रम की जानकारी देते हुए ICG ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की, जिसमें उसने बताया कि, 14 जनवरी को इलाके में गश्त कर रहे ICG जहाज को 'अल-मदीना' नाम की नाव दिखी। जब उसे रुकने का इशारा किया गया, तो उस पर सवार लोग उसे पाकिस्तान की तरफ लेकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन तट रक्षक बल के सदस्यो...