सूरत, दिसम्बर 24 -- गुजरात के सूरत शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक उद्योगपति दीपक इजारदार ने अपने बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए ना केवल सड़क पर ट्रैफिक रोक दिया, बल्कि इसके साथ ही पटाखे भी फोड़े। वहीं इस दौरान जाम लगने पर यह शख्स वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों पर गुस्सा हो गए और इन्हीं पटाखों के जरिए उन्होंने उनको डराया व धमकाया भी। वहीं जब इस घटना का वीडियो वायरल हो गया तो अपनी गलती मानने की बजाय उन्होंने कहा, मैं एक सेलिब्रिटी हूं, अगर मैंने आपको पांच मिनट के लिए रोक भी दिया तो मैंने कौन सा गंभीर अपराध कर दिया। इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें दीपक बीच सड़क पर खड़े होकर दोनों हाथों से पटाखे जलाते नजर आ रहे हैं, वहीं जब पीछे खड़ी एक कार का चालक लगातार हॉर्न बजाकर उनसे रास्ते से हटने को कहता है, तो दीपक बे...