नई दिल्ली, जून 21 -- गुजरात में बीते कई दिनों से जारी भारी बारिश के कम होने से जहां प्रदेश के लोगों को थोड़ी राहत मिली है, वहीं साथ ही नदियों में उफान कम होने से भी निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की परेशानी भी कम हो गई है। बीते दिन की बात करें तो शुक्रवार को उत्तरी गुजरात क्षेत्र के पंचमहल जिले में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा हुई। दक्षिण गुजरात क्षेत्र के छोटा-उदेपुर जिले में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा हुई। गुजरात क्षेत्र के आणंद, वलसाड और पंचमहल जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हुई। दक्षिण गुजरात क्षेत्र में कई स्थानों पर, उत्तर गुजरात क्षेत्र में कुछ स्थानों पर, सौराष्ट्र-कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर वर्षा हुई। मौसम विभाग ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 1 बजे तक के लिए प्रदेश के पाटण, मेहसाणा और बनासकांठा जिलो...