साबरकांठा, नवम्बर 26 -- गुजरात के साबरकांठा से दर्दनाक हादसे में 3 मजदूरों और 1 इंजीनियर की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है। यह हादसा ट्रक और रोड रोलर के बीच हुई भीषण भिड़ंत के बाद हुआ है। यह हादसा मोतीपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के पास एक होटल के सामने हुआ। पुलिस ने लापरवाही से मौत और गैर इरादतन हत्या के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है। ए-डिवीजन पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR के अनुसार, ट्रक ने नेशनल हाईवे पर मरम्मत के काम में लगे एक रोड रोलर को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान पश्चिम बंगाल के रहने वाले इंजीनियर असीम मजमुदार और गुजरात के महिसागर जिले के रहने वाले कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले 3 मजदूरों के तौर पर हुई है। इनके नाम हैं- सोमाभाई नायक, भेमाभाई नायक और रघुभाई नायक। FIR के अनुसार, रोल...