मोरबी, अगस्त 8 -- गुजरात में दर्दनाक हादसा सामने आया है। एक कंटेनर के गलत दिशा में आकर पलटने से ट्रक और कार में टक्कर हो गई। इससे दोनों गाड़ियों में आग लग गई। इस हादसे में कार में सवार 2 बच्चों और ट्रक में बैठे 2 लोगों की जलने से मौत हो गई। इस घटना में 7 अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुजरात के मोरबी जिले में एक नेशनल हाईवे पर दो भारी वाहनों और एक कार की टक्कर में 2 बच्चों समेत 4 लोगों की जलकर मौत हो गई। शुक्रवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे हरिपर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। पुलिस अधीक्षक राहुल त्रिपाठी ने बताया कि एक कंटेनर गलत दिशा से सड़क पर आ गया और पलट गया। इससे एक ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग ल...