गुड़गांव, दिसम्बर 27 -- गुरुग्राम,संवाददाता। गुरुग्राम के खिलाड़ियों ने गुजरात में आयोजित ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। देशभर से आए सैकड़ों खिलाड़ियों के बीच कड़े मुकाबलों में एकेडमी के खिलाड़ियों ने तकनीक, अनुशासन और आत्मविश्वास का परिचय देते हुए कई पदक अपने नाम किए। जिसमें जिले के 17 वर्षीय शौर्यवीर मरवाह प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण रहे। उन्होंने अपने आयु वर्ग के काटा इवेंट में सिल्वर मेडल जबकि कुमिते (फाइट) इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर दोहरी सफलता हासिल की। वहीं, अनर्घ्य पंचवटकर ने भी शानदार खेल दिखाते हुए काटा और कुमिते दोनों वर्गों में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पदक तालिका में गुरुग्राम की मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई। महिला वर्ग में 11 वर्षीय श्रुति भारद्वाज ने 50 किलोग्रा...