कच्छ, दिसम्बर 10 -- गुजरात के कच्छ में खौफनाक घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने गर्लफ्रेंड लेकर हुई लड़ाई में अपने दोस्ती की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने दोस्त के शव के टुकड़े-टुकड़े किए और 3 अलग-अलग बोरवेल में फेंक दिया। इसके बाद बची बॉडी को खेत में दफना दिया। मामला गुजरात के कच्छ का है। यहां के नखत्राणा के मुरु गांव में रमेश नाम के युवक की लखमाशी माहेश्वरी से दोस्ती थी। दोनों एक-दूसरे को अच्छे से जानते थे। किशोर ने रमेश की गर्लफ्रेंड को मैसेज भेजा और लड़की ने किशोर को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद रमेश और लखमाशी के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस के बाद दोनों के बी समझौता हो या था। इसके बाद बीते 2 दिसंबर को लखमाशी और रमेश खेत में डिनर कर रहे थे। इस दौरान किशोर लखमाशी ने रमेश पर कई बार फावड़े से वार किया। फावड़े से वार करने के कारण रमेश की मौत...