नई दिल्ली, जनवरी 15 -- उत्तरायण के दौरान गुजरात भर में पतंगों से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में बच्चों सहित कम से कम चार लोगों की जान चली गई, जिसके चलते राज्य में आपातकालीन मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पतंग की डोर से तीन लोगों की मौत हुई, जबकि एक की मौत बिजली के झटके से हुई। ये घटनाएं भरूच, आनंद, अरावली और वडोदरा जिलों से सामने आईं। वेडाच पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि भरूच जिले के पिलुंद्रा गांव में 35 वर्षीय राहुल परमार की मोटरसाइकिल चलाने के दौरान उस समय मौके पर ही मौत हो गई जब पतंग की डोर से उसका गला कट गया। आनंद जिले में पतंग की डोर से गर्दन में गंभीर चोट लगने के कारण आठ वर्षीय लड़के की मौत हो गई। बच्चा अपने पिता के साथ बादलपुर से रालज जा रहा था और मोटरसाइकिल के ईंधन टैंक पर बैठा था...