देवघर, अक्टूबर 12 -- जसीडीह। गुजरात पुलिस अपहरण मामले की जांच के सिलसिले में शनिवार को जसीडीह थाना क्षेत्र के ग्वालबदिया गांव पहुंची, लेकिन आरोपी का सत्यापन न हो पाने के कारण टीम को बैरंग लौटना पड़ा। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुजरात के सूरत सिटी निवासी एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया था। इस संबंध में पुणा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। जांच के दौरान जसीडीह थाना क्षेत्र के ग्वालबदिया गांव के एक व्यक्ति की संलिप्तता सामने आई थी। घटना के बाद से आरोपी फरार है और उसकी तलाश में गुजरात पुलिस ने जसीडीह का रुख किया। हालांकि, मौके पर आरोपी का सत्यापन नहीं हो पाने के कारण पुलिस बिना गिरफ्तारी किए लौट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...