अहमदाबाद, अगस्त 28 -- गुजरात में मॉनसूनी बारिश का दौर लगातार जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने गुरुवार रात तक के लिए प्रदेश के महीसागर, दाहोद, छोटा उदेपुर, नर्मदा और तापी जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यहां 15 मिमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से मूसलाधार बारिश हो सकती है। इसके अलावा विभाग ने साबरकांठा, अरावल्ली, खेड़ा, पंचमहल, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड और डांग जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए इन जिलों में रात तक 5 से 15 मिमी की गति से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने यह चेतावनी गुरुवार रात तक के लिए जारी की है। गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो इस दौरान गुजरात क्षेत्र के महिसागर और नर्मदा जिलों ...