अहमदाबाद, जून 22 -- Gujarat Weather Update: मौसम के लिहाज से गुजरात के लिए अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण होने वाले हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं सूबे के कई अन्य हिस्सों में झमाझम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गुजरात के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात रीजन के बनासकांठा और साबरकांठा जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश जबकि कुछ स्थानों पर मूसलाधार भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं पाटन, मेहसाणा, अहमदाबाद, गांधीनगर, अरावली, दाहोद, महिसागर, नर्मदा, सूरत, डांग, तापी, वलसाड, दमन, दादरा नगर हवेली, सुरेंद्रनगर और कच्छ में अलग-अलग स्...