भावनगर, अगस्त 3 -- गुजरात के भावनगर से अयोध्या के लिए एक नई ट्रेन की शुरुआत कर दी गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भावनगर टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर भावनगर से अयोध्या के लिए नई ट्रेन (Bhavnagar Ayodhya Cantt Express) को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान रेल मंत्री ने एक और घोषणा भी की। रेल मंत्री ने कहा कि पोरबंदर-राजकोट के बीच रोजाना चलने वाली एक नई ट्रेन जल्द चालू होगी। ट्रेन संख्या 19201 भावनगर टर्मिनस - अयोध्या कैंट (वीकली) एक्सप्रेस ट्रेन 11 अगस्त से हर सोमवार को 13.50 बजे भावनगर टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी अगले दिन 18.30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 19202 अयोध्या कैंट - भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस हर मंगलवार को 22.30 बजे अयोध्या कैंट से रवाना होकर तीसरे दिन गुरुवार को 04.45 बजे भ...