हल्द्वानी, अगस्त 31 -- नैनीताल। लेक ब्रिज चुंगी पर शनिवार को गुजरात से आए पर्यटकों और टोल कर्मियों के बीच टोल शुल्क को लेकर विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर पुलिस ने तीन पर्यटकों का चालान किया गया। जानकारी के अनुसार, गुजरात से चार पर्यटक नैनीताल घूमने पहुंचे थे। लेक ब्रिज चुंगी पर जब टोल कर्मियों ने उनसे शुल्क मांगा तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया। इस पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई जो धीरे-धीरे हाथापाई तक पहुंच गई। विवाद के बीच पर्यटक बिना शुल्क दिए मल्लीताल की ओर चले गए, तो टोल कर्मी भी उनका पीछा करते हुए वहां पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...