सोमनाथ, जून 9 -- राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि रविवार शाम को गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में रिक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के अनुसार, भूकंप 21.23 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 70.62 डिग्री पूर्वी देशांतर पर पांच किलोमीटर की गहराई पर आया। एनसीएस ने एक्स पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। एनसीएस ने बताया कि इससे पहले मंगलवार को गुवाहाटी के पास असम के कामरूप जिले में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था। हाल ही में मध्य प्रदेश के खंडवा में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। खंडवा में 5 जून को देर रात लगभग नौ बज कर 57 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 आंकी गई थी। भूकंप का केंद्र खंडवा से 66 किलोमीटर दूर एमपी और महाराष्ट्र की सीमा के पास बताया जा रहा है। खंडवा सिस्मिक जोन 3 के अ...