गांधीनगर, जनवरी 1 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नए साल के मौके पर राज्य के विरमगाम विधानसभा क्षेत्र को 497 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देते हुए यहां सड़क और भवन विभाग की कई योजनाओं की नींव रखी। इस मौके पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडल-बेचराजी-विरमगाम क्षेत्र, जो कभी सीमित संसाधनों, बारिश पर निर्भर खेती और रोजगार की तलाश में युवाओं के पलायन से जूझ रहा था, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास विजन के तहत एक स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन और एक प्रमुख ऑटो हब में बदल गया है। मुख्यमंत्री ने कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए विरमगाम-मंडल क्षेत्र में सड़कों और रेलवे सहित कई पहलों का भी जिक्र किया। सीएम पटेल ने कहा, 'रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण से कोकटा गेट पर लंबे समय से चली आ रही ट्रैफिक की समस्या खत्...