बेगुसराय, अगस्त 25 -- फोटो नं.01,नावकोठी स्थित पुरानी दुर्गा। फोटो पर्सनाल्टी:पिंटू सिंह, अध्यक्ष, पूजा समिति। फोटो पर्सनाल्टी:शीलवंत सुदर्शन,पूजा समिति के सचिव। नावकोठी, निज संवाददाता। प्राचीन मंदिरों में शुमार पुरानी दुर्गा स्थान नावकोठी में दुर्गा पूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है । यह इलाके का काफी पुराना मंदिर है, जहां सैकड़ों वर्षों से मां भगवती की पूजा आराधना विधि विधान से की जा रही है। इस मंदिर में माता दुर्गा की भव्य प्रतिमा बनाने का काम भी युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। नावकोठी दुर्गा मंदिर के पूजा समिति के अध्यक्ष पिंटू सिंह ने बताया कि मंदिर के ऊपरी हिस्से पर एक भव्य मंडप तैयार किया जा रहा है। यह मंडप गुजरात की मां अम्बा मंदिर की तरह का होगा। पिंटू सिंह बताते हैं कि राजो सिंह परिवार के लोगों में चुल्हाय दास ने आजादी के प...