गांधीनगर, दिसम्बर 11 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के 11 और तालुकों को विकासशील तालुका घोषित करने का फैसला किया है। इस दौरान सरकार ने कड़वाल (छोटा उदयपुर जिला), उकाई (तापी जिला), गोविंद गुरु लिमड़ी (दाहोद जिला), सुखसर (दाहोद जिला), चिकड़ा (नर्मदा जिला), राह (वाव-थराद जिला), धरणीधर (वाव-थराद जिला), ओगाड (बनासकांठा जिला), हदाद (बनासकांठा जिला), गोधर (महिसागर जिला), और नाना पोंढा (वलसाड जिला) को विकासशील तालुका घोषित करने का फैसला किया है। विकासशील तालुका योजना के तहत घोषित इन नए विकासशील तालुकों को होने वाले फायदों की जानकारी देते हुए गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने बताया कि, इन तालुकाओं को विकास कार्यों के लिए सालाना 2 करोड़ रुपए मिलेंगे, साथ ही 'आपणो तालुका वाइब्रेंट तालुका (ATVT)- विकासशील तालुका योजना' के तहत हर स...