नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- Bihar Election: महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार को लगातार बदनाम किया जा रहा है। बीजेपी के बड़े नेता और उनके सहयोगी दलों की ओर से नफरत की राजनीति की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी सकारात्मक बातें नहीं की जातीं। चुनावी अभियान पर निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने पटना में मीडिया कर्मियों से बात की। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सभी इन्वेस्टमेंट मीट, उद्योग और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गुजरात में ही बन रहे है। आपके बिहार के अधिकारों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि इन्होंने बिहार के लिए कुछ नहीं किया। केवल बिहार को वोट के लि ठगने का काम किया है। तेजस्वी ने आगे कहा कि जितना उन्होंने गुजरात को जितना दिया, उसका एक प्र...