फरीदाबाद, जून 9 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। एनआईटी तीन पुलिस चौकी की टीम ने ऑटो में महिला सवारी से सोने की चेन चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया। पुलिस आरोपियों को चार दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ में आरोपियों ने कई खुलासे किए हैं। यह गिरोह गुजरात से संचालित किया रहा था। दरअसल, एनआईटी निवासी कमलेश भाटिया ने पुलिस शिकायत दी थी कि तीन जून की दोपहर को किसी काम से जा रही थी। इस दौरान ऑटो उनकी किसी ने सोने की चेन चोरी कर ली। इस बाबत पुलिस ने मुकदमा दर्जकर दिल्ली के रोहिणी सेक्टर दो निवासी अक्षय , नेहरू कॉलोनी फरीदाबाद निवासी नीशू और पलवल मोहन नगर निवासी किरण को गिरफ्तार कर लिया। सभी मूलरूप से गुजरात के रहने वाले हैं। पूछताछ में सामने आया आरोपियों के अन्य साथी फरीदाबाद समेत दिल्ली एनसीआर मे...