वलसाड, अगस्त 16 -- दादरा नगर हवेली, दमन और दीव के सिलवासा में एक शख्स ने कथित तौर पर अपने 2 दिव्यांग बच्चों की हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगा कर जान दे दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि पत्नी के हाल ही में उसे छोड़कर चले जाने के बाद सुनील भाकरे (56) नाम के शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया। वहीं एक अन्य घटना में अहमदाबाद में एक महिला ने अपनी तीन साल की बेटी के साथ साबरमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। सुनील भाकरे ने शुक्रवार को दोपहर समरवर्णी इलाके में अपने किराए के घर में 18 साल के जय और 10 साल के आर्य की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगा ली। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा मालूम होता है कि व्यक्ति ने पहले अपने दोनों बच्चों को जहर दिया और फिर उनका गला घोंट दिया। आरोपी की पत्नी लगभग 2 हफ्ते पहले उसे छो...