जूनागढ़, जुलाई 7 -- गुजरात के जूनागढ़ जिले के भेसन कस्बे के पास एक निजी बोर्डिंग स्कूल के प्रिंसिपल और हॉस्टल वार्डन पर दो नाबालिग छात्रों का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक हितेश धंधल्या ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने स्कूल में पढ़ने वाले और कैंपस में हॉस्टल में रहने वाले दो लड़कों का कथित तौर पर यौन शोषण किया। आरोपियों की पहचान न्यू अल्फा स्कूल के प्रिंसिपल केवल लखनोत्रा ​​और हॉस्टल वार्डन हीरेन जोशी के रूप में हुई है। पुलिस उपाधीक्षक हितेश धंधल्या ने संवाददाताओं को बताया कि दोनों आरोपियों ने स्कूल में पढ़ने वाले और कैंपस में हॉस्टल में रहने वाले दो लड़कों का कथित तौर पर यौन शोषण किया। स्कूल के एक ट्रस्टी ने ही इस बारे में शिकायत दी। इस शिकायत के आधार पर आरोपी प्रिंसिपल केवल लखनोत्रा ​​और...