किशनगंज, जून 10 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। आजादी के दशकों बाद भी विकास की रोशनी से ओझल गुआबाड़ी धार में एक अदद पुल का निर्माण नहीं होने से क्षेत्र वासियों में निराशा व्याप्त हो गया है। जानकारी के अनुसार एन एच फोरलेन आजाद चौक से बहादुरगंज बाजार को सर्वे सड़क से जोड़ने वाली लगभग साढ़े तीन किलोमीटर लंबी सड़क स्थित गुआबाड़ी धार में पुल का निर्माण नहीं होने से बरसात में आवागमन पूरी तरह बंद हो जाता है। आवागमन बंद होने के मद्देनजर गुआबाड़ी धार के पुरब और पश्चिमी छोड़ पर बसे सैकड़ों परिवारों सहित झिलझिली पंचायत वासियों का आवागमन बाधित होने से बहादुरगंज बाजार आने में दोगुनी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। स्थानीय ग्रामीण सुत्र के अनुसार गुआबाड़ी धार में पुल निर्माण दशकों से प्रस्तावित रहने के बावजूद विभागीय स्तर पर पुल निर्माण को हरी झंडी नहीं मिलने के बाव...