लखनऊ, जनवरी 27 -- 10 लाख रुपये की रंगदारी न देने पर टाइल्स व्यवसायी की शोरूम एसआर ट्रेडर्स पर बमबाजी और पथराव करने वाले पांच बदमाशों को पुलिस-क्राइम ब्रांच की संयुक्त ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन सुतली बम, लूटे गए दो मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। बदमाशों को पुलिस ने सीसी फुटेज के जरिए चिंह्नित किया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में इंद्रेश कुमार सिंह निवासी माल आऊमऊ उसका साथी ज्ञानेंद्र कुमार निवासी भटौरा, काकोरी हबीबपुर निवासी राजा उर्फ राज, घनश्यामपुर का मोनू और भलिया का अंकित कुमार है। अंधे की चौकी के पास हरदोई रोड पर मार्बल एवं टाइल्स का शोरूम है। 16 जनवरी की रात दो बाइकों पर सवार आधा दर्जन लोगों ने शोरूम में बमबाजी (सुतली बम फोड़े) थे। हमले के ...