शाहजहांपुर, दिसम्बर 19 -- शाहजहांपुर, हिन्दुस्तान टीम। कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है और प्रशासन ने लोगों को सर्दी से बचाने के लिए अलाव जलाने का अभियान शुरू किया है। हालांकि, नगर निगम और नगर पंचायत की अलाव व्यवस्था अधिकांश जगहों पर ठप साबित हो रही है। टेंडर ना होने और ठेकेदार नहीं मिलने के कारण अलाव के लिए जिम्मेदारी कर्मचारियों पर डाल दी गई है। कई जगह गीली लकड़ी और भूसी डालकर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है। इस वजह से राहगीरों और आम नागरिकों को वास्तविक गर्मी नहीं मिल पा रही। कलान क्षेत्र में प्रशासन ने पांच सार्वजनिक स्थानों पर अलाव लगाए हैं, लेकिन इसमें केवल भूसी और कुछ लकड़ियां ही डाली गई हैं। रोडवेज बस स्टैंड, शिव मंदिर, सहकारी बैंक, रेनबसैरा और परौर मोड़ पर अलाव लगाए गए, लेकिन अलाव ठंड से राहत देने में नाकाफी साबित हुए। यहां प्रतिदिन ह...