मऊ, जून 19 -- मुहम्मदाबाद गोहना। आदर्श नगर पंचायत वलीदपुर को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए नगर अध्यक्ष औऱ अधिशासी अधिकारी ने नगर क्षेत्र के हर घर में गीला व सुखा कूड़ा रखने के लिए डस्टबिन का वितरण किया। अधिशासी अधिकारी अर्जुन कुमार ने बताया कि नगर के सभी घरों में गिला और सूखा कूड़ा रखने के लिये दस हजार नीला और हरे रंग के डस्टबिन का वितरण किया जा रहा है। नगर पंचायत में जो घर टैक्स दे रहा है उन सभी परिवारों को चिन्हित कर डस्टबिन दिया जा रहा है। बताया कि कचरा प्रबंधन के लिए बड़े पैमाने पर यह मुहिम चलाई जा रही है। हर घर में डस्टबिन मुहैया कराया जा रहा। नगर में बने मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर पर कूड़ा निस्तारण के लिये तेजी से कार्य किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...