पीलीभीत, अक्टूबर 3 -- अमरिया। क्षेत्र में अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक दशहरा का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। देवी माता के भक्त विसर्जन यात्रा के दौरान धार्मिक गीतों पर झूमते हुए चल रहे थे। विसर्जन यात्रा में बड़ी तादाद में महिलाएं एवं पुरुष बच्चे शामिल थे। पौटा डाम पर अप्सरा नदी में माता रानी के जय घोष के साथ मूर्ति पूजन कर विसर्जन किया गया। विसर्जन यात्रा में धुंधरी के अलावा फरीदपुर, दीनारपुर, पौटा, करगैना, करगैनी आदि गांवों के हजारों भक्त शामिल हुए। सुरक्षा की दृष्टि को लेकर पुलिस बल तैनात रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...