लखनऊ, सितम्बर 17 -- त्रिवेणी नगर, साठ फुटा रोड स्थित जय भोले गेस्ट हाउस में बुधवार से पांच दिवसीय गीता प्रवचन आरंभ हुआ। प्रवचन के प्रथम दिवस पर पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर गीता प्रवचन का शुभारंभ किया। वहीं कथा व्यास व महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी महाराज से आशीर्वाद लिया। स्वामी जी ने कहा कि गीता हमे आत्मा ज्ञान, कर्म, भक्ति और योग के माध्यम से जीवन को बेहतर बनाने का मार्ग बताती है। आयोजक पार्षद मुन्ना मिश्र व पूर्व पार्षद अनुराधा मिश्रा ने बताया कि कथा हर रोज दोपहर तीन बजे से शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...