सहरसा, नवम्बर 1 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। पहले मतदान, फिर जलपान इस प्रेरक संदेश के साथ जिले में मतदाता जागरूकता अभियान को नई गति मिली है। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत जिला प्रशासन, स्वीप कोषांग और केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहयोग से आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से संबद्ध लोग रंग मधुबनी की सांस्कृतिक टीम ने गीत, संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को मतदान के महत्व का संदेश दिया। कलाकारों ने हंसी - मजाक, लोकगीत और संवादों के जरिए उपस्थित लोगों को यह बताया कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि यह लोकतंत्र की आत्मा है। कार्यक्रम में लोगों ने बड़ी रुचि दिखाई और उत्साहपूर्वक कलाकारों का समर्थन किया। स्वीप कोषांग के दिशा निर्देश पर च...