गोरखपुर, अगस्त 26 -- -विकास भवन में उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सुनीं उद्यमियों की समस्याएं गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों की समस्याओं को सुना। डीएम ने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित 9 आवेदनों को लेकर नाराजगी जताई। उद्यमियों ने बिजली कटौती से लेकर बैंक गारंटी वापसी नहीं होने का मुद्दा उठाया। डीएम ने उद्यमियों से एक मुद्दे पर रिपोर्ट मांगी। बिजली निगम के अधिकारियों को समस्या को लेकर रिपोर्ट लेकर तलब किया। बैठक में गीडा से लेकर इंडस्ट्रियल इस्टेट के उद्यमियों ने बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं को रखा। उद्यमियों ने कहा कि बार-बार ट्रिपिंग से फैक्ट्रियों में उत्पादन प्रभावित हो रहा है। जिलाधिकारी ने बिजली निगम के अधिकारियों ने सुधार की कवायद...