नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- वनप्लस अगले हफ्ते चीन में अपने दो नए फोन- OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 को लॉन्च करने वाला है। सितंबर में वनप्लस 15 के चाइनीज वेरिएंट (मॉडल नंबर PLK110) को गीकबेंच पर देखा गया था। अब इसी फोन का ग्लोबल वेरिएंट भी गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है। इसका मॉडल नंबर CPH2745 है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर से लैस है। डिवाइस को सिंगल-कोर टेस्ट में 3615 और मल्टी-कोर टेस्ट में 10261 पॉइंट मिले हैं। लिस्टिंग में चिप का नाम तो नहीं बताया गया है, लेकिन सोर्सकोड पर बेस्ड सीपीयू और जीपीयू की डीटेल से यह माना जा सकता है कि फोन सबसे शक्तिशाली स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस है। गीकबेंच लिस्टिंग की मानें, तो फोन 12जीबी रैम से लैस होगा। फोन ऐंड्रॉयड 16 पर बेस्ड Oxygen OS 16 पर काम करेगा। चीन में कंपनी इस फोन...