नई दिल्ली, अगस्त 18 -- अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने पिछले कुछ समय से T20I में ओपनर्स की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है, उनके परफॉर्मेंस को देखते हुए दोनों में से किसी को बाहर करने का कोई कारण नजर नहीं आ रहा। ऐसे में अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के सामने सवाल है कि वह शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे स्टार खिलाड़ियों को कैसे स्क्वॉड में फिक्स करें। पहले रिपोर्ट आई थी कि गिल को ऑल फॉर्मेट कैप्टन के रूप में तैयार करने के लिए बीसीसीआई उन्हें T20I टीम का उप-कप्तान भी बना सकता है। ऐसे में उन्हें प्लेइंग XI में जगह देना अनिवार्य हो जाएगा। मगर ताजा रिपोर्ट के अनुसार गिल और जायसवाल दोनों को एशिया कप 2025 स्क्वॉड से नजर अंदाज किया जा सकता है। यह भी पढ़ें- हाथ में छाता लिए अनुष्का के साथ लंदन की सड़कों पर दिखे कोहली, वीडियो हुआ वायरल स्पोर्टस्टार...