मैनपुरी, जनवरी 16 -- मैनपुरी। एसपी के निर्देश पर शुक्रवार को परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। जिसमें 31 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई और 1 पत्रावली पर विदा की गई। पत्रावली के मुताबिक प्रीति पुत्री विजय पाल सिंह निवासी गिरधरपुर पोस्ट सकरा थाना किशनी की शादी राजकुमार पुत्र धनसिंह निवासी नगला किसी थाना घिरोर के साथ हुई थी। दोनों पक्षों को केंद्र पर दो निर्धारित तिथियों पर बुलाया गया। पत्रावली के मुताबिक विवाहिता ने अपने पति पर दूसरी शादी करने के आरोप लगाए थे। दोनों को केंद्र पर बुलाया गया और समझाया गया। जिसके बाद दोनों पक्ष अपने बीच के गिले शिकवे दूर कर एक साथ रहने को राजी हो गए। केंद्र के सदस्यों ने दोनों पक्षों की सहमति से दंपति को केंद्र से विदा किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र हेमलता ...