नोएडा, दिसम्बर 25 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-दो थाना पुलिस ने गिरोह बनाकर दिल्ली-एनसीआर में गांजा तस्करी करने वाले छह बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई की है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि जून में सीआरटी और थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से करीब 30 किलो गांजा बरामद हुआ था। आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के इंद्रापुरम निवासी मिलिंद सुमन उर्फ मिलन उर्फ रैक्स उर्फ चिंटू, पूर्वी दिल्ली निवासी अजीम, बुलंदशहर के कलोली निवासी बंटी कुमार, पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी सूरज शाव, चंदन शाव ओर दिल्ली के तुगलकाबाद निवासी शमीम के रूय में हुई थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह गिरोह बनाकर दिल्ली-एनसीआर में गांजा की ऑ...